
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी खतौली महोदय के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली संजीव कुमार द्वारा थाना खतौली पर गठित पुलिस टीम द्वारा निम्न गुडवर्क किया गया।
थाना खतौली पुलिस द्वारा अभि0 को चोरी के ट्रक न0के साथ गिरफ्तार कर जेला भेजा गया।
*गिरफ्तार का नाम पता*
1. प्रवेन्द्र पुत्र धर्मपाल नि0 मौ० सुभाषनगर कस्बा व थाना बुढाना मु0नगर सम्बन्धित मु0अ0स0 567/22 धारा 420/465 भादवि0
*गिरफ्तारी का स्थान सफेदा रोड थाना खतौली*
गिरफ्तारी का दिनाक व समय 08.11.2022 समय 13.40 बजे
*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1.उ0नि0 श्री मशकूर अली
2. का0 27 सन्नी अत्री
3. का० 1494 अमित यादव
*बरामदगी का विवरण*
1. चेचिस नंबर MAT448037H1B04570 तथा इंजन नंबर 71B63579177
विवेचक उ0नि० श्री रामखिलाडी शर्मा
* (संजीव कुमार)*
*प्रभारी निरीक्षक खतौली*
*जनपद मुजफ्फरनगर।*