मुजफ्फरनगर

*मुजफ्फरनगर – आर्मी अटैचमेंट कैंप का हुआ सफल आयोजन*

*मुजफ्फरनगर - आर्मी अटैचमेंट कैंप का हुआ सफल आयोजन*

मेरठ में 21 महार रेजिमेंट के अंतर्गत सम्पन्न हुए आर्मी अटैचमेंट कैंप का आयोजन 19 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024 तक किया गया। इस कैंप में 82 बटालियन के सीनियर अंडर ऑफिसर आशुतोष वर्मा, जो कि चौधरी छोटू राम पीजी कॉलेज, मुज़फ्फरनगर के बीएससी एग्रीकल्चर के सातवें सेमेस्टर के छात्र हैं, ने भाग लिया।
इस कैंप में कुल 450 कैडेट्स ने हिस्सा लिया जिसमें आशुतोष वर्मा ने 46 कैडेट्स की यूनिट का नेतृत्व किया । कमांड् को उनकी उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता और बटालियन के सीनियर कैडेट के रूप में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 21 महार रेजिमेंट के माननीय कमांडर द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने आशुतोष वर्मा के अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व कौशल की सराहना की और अन्य कैडेट्स को भी उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस सम्मान ने न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों को पहचान दिलाई, बल्कि कॉलेज और बटालियन का भी गौरव बढ़ाया।
प्राचार्य प्रो केपी सिंह ने बताया कि यह सम्मान आशुतोष वर्मा की सच्ची मेहनत, लगन और अनुशासन का प्रत्यक्ष प्रमाण है, जो भविष्य में उनके उज्जवल करियर के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगा।

धन्यवाद

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!