थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग 01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल बरामद
थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग 01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल बरामद

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री यतेन्द्र सिंह नागर एवं प्र0नि0 श्री ज्ञानेश्वर बौद्ध थाना पुरकाजी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 30.10.2022 को थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग 01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त को फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की 01 मोटरसाइकिल सहित खडकावाला तिराहा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर चोरी की 01 अन्य मोटर साइकिल अभियुक्त के घर के बाहर सडक किनारे से बरामद की गयी। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
*1.* सागर पुत्र बारू निवासी ग्राम फलौदा थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगीः-*
➡️ 01 मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस (फर्जी नम्बर प्लेट लगी)।
➡️ 01 मोटर साईकिल सुपर स्पलेण्डर (चोरी के अभियोग से सम्बन्धित)।
*पूछताछ का विवरणः-* प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह स्पलैण्डर प्लस मोटरसाईकिल मैनें रूडकी से चोरी की थी तथा पकडे जाने के डर से नम्बर पलेट बदलकर इंजन नम्बर मिटा दिया था, एवं 01 अन्य मोटर साईकिल दिनांक 17.10.2022 को कस्बा पुरकाजी से बांके बिहारी स्टील प्लांट के सामने से सुपर स्पलैण्डर काले रंग की चोरी की थी पकडे जाने के डर से मैनें इसकी भी नम्बर प्लेट बदल दी थी। बरामद सुपर स्पलैण्डर मोटरसाईकिल थाना पुरकाजी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 260/22 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
*1.* उ0नि0 श्री राहुल कुमार थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार गिरी थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 311 जितेन्द्र तेवतिया थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*