हिन्दू जागरण मंच की टीम ने शहर की कालोनियों में सेनेटाइजर कर कोरोना की चेन को तोड़ने में अपनी भूमिका निभाई
हिन्दू जागरण मंच की टीम ने शहर की कालोनियों में सेनेटाइजर कर कोरोना की चेन को तोड़ने में अपनी भूमिका निभाई

मुज़फ्फरनगर–हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक नरेंद्र पंवार ने बताया कि आज शहर की फ्रेंड्स कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी, जनकपुरी, उत्तरी रामपुरी में सेनेटाइजर किया गया है, जिससे कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने में सफलता मिले। उन्होंने लोगो से आह्वान भी किया कि वे भी जनपद के जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने आसपास गन्दगी ना होने दे, सफाई का विशेष ध्यान रखे, बिना वजह घर से बाहर ना जाएं, जरूरी हो तो मास्क लगाकर घर से बाहर निकले, हाथों को साबुन से धोते रहे, सेनेटाइजर का भी प्रयोग करते रहे। केंद्र व यूपी सरकार सहित हमारे जनपद का शासन प्रशासन सहित पुलिस कर्मी, डॉक्टर, सफाई कर्मी कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम भी इस मुहीम में उनका साथ दे क्योंकि हमें भारत को कोरोना मुक्त कर खुशहाल भारत बनाना है। इस मुहिम में अंजेश गुर्जर, वीरेंद्र त्यागी, बबल, सागर वर्मा, नमीश चंदेल, राहुल उपाध्याय, मुन्ना लाल शर्मा, प्रदीप बाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।।