उद्योग जगत

CBI पर लगाए गंभीर आरोपों को लेकर कपिल मिश्रा की सिसोदिया को खुली चुनौती, कैमरे के सामने कराएं लाई डिटेक्टर टेस्ट

CBI पर लगाए गंभीर आरोपों को लेकर कपिल मिश्रा की सिसोदिया को खुली चुनौती, कैमरे के सामने कराएं लाई डिटेक्टर टेस्ट

आबकारी नीति को लेकर सीबीआई की पूछताछ के बाद से ही दिल्ली की राजनीति में घमासान मचा है। आप नेता जहां मनीष सिसोदिया से सीबीआई द्वारा की गई पूछताछ को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। वहीं डिप्टी सीएम सिसोदिया ने सीबीआई कार्यालट के अंदर उनसे आप छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने की बात कहे जाने के दावे किए हैं। अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मनीष सिसोदिया द्वारा किए गए दावों को लेकर निशाना साधा है। कपिल मिश्रा ने कहा कि सिसोदिया सीबीआई जांच को लेकर झूठ बोल रहे हैं। भाजपा नेता कपिल मिश्रा कहा कि एक आदमी (मनीष सिसोदिया) पूछताछ के बाद बाहर आकर शीर्ष केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों के बारे में गलत बयान देते हैं। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि या तो माफी मांगें या आज शाम 5 बजे तक मीडिया का सामना करें और कहें कि वह लाई डिटेक्टर टेस्ट और नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी 90वीं इंटरपोल महासभा को करेंगे संबोधित, 25 वर्षों बाद भारत में आयोजन

कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके कहा कि एक व्यक्ति जो शराब की दलाली, कमीशनखोरी और रिश्वखोरी के मामले में जांच के लिए सीबीआई के सामने बुलाया जाता है। वो बाहर निकलकर देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी के अधिकारियों के बारे में झूठे बयान देता है। ये कोई साधारण मामला नहीं है। एक ऐसा व्यक्ति जो जांच के दायरे में है, जिसके ऊपर ऊंगली उठी हुई है। लो अपने ही जांच करने वाले अधिकारियों के खिलाफ झूठी बयानबाजी कर रहा है। ये सीधे सीधे भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच को प्रभावित करने और रोकने की कोशिश है।

इसे भी पढ़ें: CBI कार्यालय में 9 घंटे तक हुई पूछताछ के बाद सिसोदिया बोले- यह सब ऑपरेशन लोटस के लिए हो रहा है
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कल कहा था, “मुझे सीबीआई कार्यालय के अंदर (आप) छोड़ने के लिए कहा गया था, वरना मेरे खिलाफ ऐसे मामले दर्ज होते रहेंगे। सीबीआई ने सोमवार को सिसोदिया से 9 घंटे तक पूछताछ की है। सीबीआई दफ्तर से लौटने के बाद सिसोदिया ने कहा कि घोटाले का तो कोई मसला ही नहीं है। सारा केस फर्जी है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!