50000 से भी कम में मिलेगा विदेश घूमने का मौका, IRCTC ने दिया शानदार ऑफर
50000 से भी कम में मिलेगा विदेश घूमने का मौका, IRCTC ने दिया शानदार ऑफर

.
पिछले दो साल से कोरोना के चलते लोग लम्बी यात्रा नहीं कर सके थे। लेकिन अब कई लोग भारत में घूमने के साथ-साथ विदेशी यात्रा पर भी जाने का विचार बना रहे हैं। कोरोना के खत्म होने के बाद कई देशों ने यात्रा की अनुमति दे दी है।
यदि आप भी इंटरनेशनल यात्रा का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिस्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपको 50000 से भी कम राशि में आपको विदेश घूमने का मौका दे रही है।
थाइलैंड घूमने का मिलेगा मौका
IRCTC ने थाइलैंड घूमने के लिए एक शानदार एयर टूर पैकेज की घोसणा की है। इस पैकेज में आपको थाइलैंड की कई अच्छी जगहों की यात्रा कराई जाएगी, साथ ही आपको कई सुविधाएं भी मिलेगी। IRCTC ने इस पैकेज की कीमत 49067 रूपये रखी है। इस पैकेज का नाम Thailand delights EX Guhawati रखा गया है।
इस पैकेज में आपको 6 दिन और 5 रात तक यात्रा कराई जाएगी। इस ट्रिप की शुरुआत 13 अक्टूबर से होनी है। इसमें आपको नाश्ता और रात का खाना दिया जाएगा। इस पैकेज को खरीदने के बाद आप बुद्ध मंदिर, सफारी और कई शानदार जगहों का लुत्फ उठा सकते हैं।
यदि इस यात्रा में आप अकेले जाना चाहते हैं तो आपको 56,753 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अगर दो लोग इस पैकेज को खरीदना चाहते हैं तो इसकी फीस 49,067 रुपये प्रति व्यक्ति लगेंगे। यदि आप बच्चों के साथ इस यात्रा को करना चाहते हैं तो 47,282 रुपये बेड के साथ जबकि बिना बेड के 42,756 रुपये दे सकते हैं।