खेल

डेथ ग्रुप में भारत के साथ इन टीमों को मिल सकती है जगह, बना हैरान करने वाला समीकरण

डेथ ग्रुप में भारत के साथ इन टीमों को मिल सकती है जगह, बना हैरान करने वाला समीकरण

आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। क्वालीफाइंग मुकाबलों की दौड़ में सुपर 12 के लिए जंग जारी है। क्वालीफाइंग मुकाबलों की शुरुआत होते ही कई उलटफेर हो चुके है। ऐसे में माना जा रहा है कि अंत तक कई समीकरण बदल सकते है। इस बार ग्रुप 2 में कई धाकड़ टीमें शामिल हैं, जिन्हें कम नहीं आंका जा सकता है।

सुपर 12 राउंड के मुकाबलों का आयोजन दो ग्रुप में किया जाएगा। ग्रुप 1 इसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम शामिल है। ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें शामिल है। ग्रुप दो की टीमें टी20 गेम्स में उलटफेर कर सकती है। माना जा रहा है कि क्वालिफाइंग राउंड के बाद खेल में काफी अहम बदलाव देखने को मिल सकते है। माना जा रहा है कि क्वालीफाइंग राउंड के पहले मैच में हार का सामना भी करना पड़ सकता है।

बता दें कि टीमों की एंट्री ए2 और बी1 में होगी। क्वालीफाइंग ग्रुप ए में श्रीलंका, नामीबिया, यूएई और नीदरलैंड की टीम है। माना जा रहा है कि श्रीलंका ग्रुप ए में शामिल हो सकती है क्योंकि हाल ही में एशिया कप में श्रीलंका का काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। भारतीय टीम भी सभी टीमों के लिए बड़ी समस्या खड़ी करेगी।

टी20 चैंपियन रही है श्रीलंका

बता दें कि टी20 चैंपियन रह चुकी टीम श्रीलंका इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम दमदार फॉर्म में है जिसके जरिए उलटफेर करने में भी काफी अच्छा काम हो सकता है। इस तरह सुपर-12 का ग्रुप-2 एक डेथ ग्रुप बन जाएगा।

ये टीम होगी भारत के ग्रुप में शामिल

टी20 विश्वकप को दो बार जीतने वाली इकलौती टीम है मगर इस टूर्नामेंट से पूर्व तक भी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि टीम की खासियत उनके हिटर हैं, जो गेंदबाजों को धूल चटाने में सक्षम है।

स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया

आईसीसी टी20 वर्ल्डकप के सोमवार को हुए मैच के दौरान स्कॉटलैंड ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत वर्षा से बाधित टी20 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज को 42 रन से हराकर उलटफेर किया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद स्कॉटलैंड ने सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से की 53 गेंद में नौ चौकों से नाबाद 66 रन की पारी से पांच विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। स्कॉटलैंड ने इसके बाद टी20 विश्व कप के इतिहास में दो खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम वेस्टइंडीज को 18.3 ओवर में सिर्फ 118 रन पर समेटकर आसान जीत दर्ज की।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!