खेल

T20 वर्ल्डकप से पहले इस गेंदबाज का मिला भारतीय टीम को साथ, कार्तिक हुए बोल्ड

T20 वर्ल्डकप से पहले इस गेंदबाज का मिला भारतीय टीम को साथ, कार्तिक हुए बोल्ड

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया में ट्रेनिंग मैचों में हिस्सा ले रही है। भारतीय टीम में हिस्सा लेने के लिए अब मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके है। मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया है। गाबा में भारतीय टीम के साथ हुए इस प्रैक्टिस सेशन में मोहम्मद शमी ने धमाकेदार खेल दिखाया है, जिससे भारतीय टीम की गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। यहां पर शमी की गेंदे कहर बरपाती दिखीं।

शमी की धमाकेदार पर्फॉर्मेंस

मोहम्मद शमी ने कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को ज्वाइन किया है। उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में ऐसी दमदार गेंदबाजी की जिसने भारतीय टीम को नई उम्मीद दी है। प्रैक्टिस सेशन में उनकी दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला है। शमी ने अपनी गेंदबाजी के दम भारतीय टीम के दमदार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को क्लीन बोल्ड कर दिया। शमी की इस पर्फॉर्मेंस और फॉर्म से भारतीय टीम भी काफी खुश है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी शमी के प्रदर्शन के बाद राहत की सांस ले रहे है।बता दें कि मोहम्मद शमी ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। बता दें कि यूएई में हुए टी20 वर्ल्डकप के बाद ये पहला मौका है जब मोहम्मद शमी भारतीय टीम के साथ जुड़े है।

ये है शमी की खासियत

मोहम्मद शमी अपनी घातक गेंदबाजी के जरिए बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने में माहिर है। पारी की शुरुआत में जिस अंदाज में शमी गेंदबाजी करते हैं उससे बल्लेबाज संभल नहीं पाते है। भारतीय टीम के लिए शमी बेहद अहम खिलाड़ी साबित होंगे क्योंकि वो डेथ ओवर्स में अधिक रन नहीं देते है। मोहम्मद शमी ऐसे खिलाड़ी है जो लय में होने पर बल्लेबाजों को रन मनशीन बनने का कोई मौका नहीं देते है। उनके होते हुए बड़े से बड़े बल्लेबाज की धज्जियां उड़ जाती है।

भारतीय टीम के लिए फायदेमंद

गौरतलब है कि हाल ही में हुए एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज के दौरान भारत को डेश ओवर्स में मुसीबत उठानी पड़ी थी। वहीं अब माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी के टीम में शामिल होने पर भारतीय टीम को अच्छा फायदा होगा और टीम को मजबूती मिलेगी। बता दें कि शमी ने भारत के लिए 17 टी20 मैचों में 18 विकेट हासिल किए है। वहीं टी20 वर्ल्डकप में शमी भारत के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है।

चयनकर्ताओं ने रखा था बाहर

जानकारी के मुताबिक चयनकर्ताओं ने मोहम्मद शमी को टी20 मैचों में जगह नहीं दी थी। वो बीते टी20 विश्वकप के बाद से ही टी20 टीम का हिस्सा नहीं बने थे। उनकी जगह टीम में कई अन्य गेंदबाजों को मौके मिले। हाालंकि जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण शमी को फिर से टीम से जुड़ने का मौका मिला है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!