खेल

भारत की नयी सलामी जोड़ी ने जज्बे से भरी लेकिन किशन, गायकवाड़ तेज गेंदबाजों के सामाने थोड़े असहज

भारत की नयी सलामी जोड़ी ने जज्बे से भरी लेकिन किशन, गायकवाड़ तेज गेंदबाजों के सामाने थोड़े असहज


नयी दिल्ली| क्रिकेट में स्कोर हमेशा प्रतिभा को नहीं दर्शाता लेकिन यह खेल की झलक जरूर दे देता है। इस बात में फिलहाल कोई संदेह नहीं कि भारत की इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ की नयी सलामी जोड़ी इस साल अक्टूबर के आखिर में जब पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के अपने शुरूआती मैच के लिए उतरेगी तो यह जोड़ी क्रीज पर नहीं होगी।

इस श्रृंखला से हालांकि उस भारतीय टीम की झलक जरूर मिलेगी जो रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और विराट कोहली के दौर के बाद होगी। ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन जैसे बल्लेबाजों ने यह जरूर दर्शाया कि वे खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पारी की शुरुआत में संभल कर खेलने की जगह आक्रामक रूख अख्तियार करेंगे।

इन युवा बल्लेबाजों ने जज्बा दिखाते हुए आक्रामक शॉट लगाये। किशन ने अर्धशतक भी लगाया लेकिन दोनों कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया की तेज गेंदों के खिलाफ असहज दिखे। गायकवाड़ के तीन में दो छक्के ऐसे थे जिसमें वह बल्ले से ठीक तरीके से गेंद को नियंत्रित नहीं कर सके।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!