खेल

आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये मलिंगा श्रीलंका के गेंदबाजी रणनीति कोच

आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये मलिंगा श्रीलंका के गेंदबाजी रणनीति कोच


कोलंबो| महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह से शुरू हो रही सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला के लिये श्रीलंका का गेंदबाजी रणनीति कोच बनाया गया है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाजों में शुमार 38 वर्ष के मलिंगा ने फरवरी में आस्ट्रेलिया दौरे पर भी यह जिम्मेदारी संभाली थी।

श्रीलंका क्रिकेट ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ दौरे पर मलिंगा श्रीलंका के गेंदबाजों की सहायता करेंगे और मैदान पर रणनीति बनाने में उनकी मदद करेंगे।’’ श्रीलंका श्रृंखला 4 . 1 से हार गई थी लेकिन गेंदबाजों ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पूरी श्रृंखला में खुलकर खेलने नहीं दिया। आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर छह विकेट पर 164 रन था।

मलिंगा ने 2021 में क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया था। वह हाल ही में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाजी कोच थे और टीम फाइनल तक पहुंची थी। श्रीलंकाई टीम तीन टी20 और पांच वनडे मैच खेलेगी

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!