राष्ट्रीय

बुलंदशहर में अगवा व्यवसायी सकुशल बरामद

बुलंदशहर में अगवा व्यवसायी सकुशल बरामद

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर इलाके में शनिवार को अगवा व्यवसायी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि खुर्जा की गोयनका कॉलोनी के रहने वाले राजकुमार (67) को बदमाशों ने उस वक्त अगवा कर लिया था जब वह शनिवार सुबह सैर करने के लिए निकले थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने रविवार को बताया कि थाना खुर्जा नगर में एक व्यवसायी के अपहरण संबंधित मुकदमा दर्ज हुआ था और उनकी बरामदगी के लिए जिला पुलिस की कई टीम लगाई गई थी।

कुमार ने बताया कि अपहृत व्‍यवसायी राजकुमार को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर नाकेबंदी की गई थी और पुलिस की कार्रवाई के डर से अपहरणकर्ता उन्हें छोड़ कर भाग गए। उन्होंने बताया, ‘‘इस संबंध में व्यवसायी से जो पूछ्ताछ की गई है, उसमें कुछ सुराग मिले हैं जिस पर हमारी टीम काम कर रही है।’’ पुलिस के मुताबिक खुर्जा नगर की गोयनका कॉलोनी के रहने वाले राजकुमार शनिवार सुबह सैर करने के लिए निकले थे कि सुबह लगभग साढ़े पांच बजे कॉलेज रोड पर गाड़ी सवार बदमाशों ने उन्हें अगवा कर लिया। राजकुमार के बेटे निशांत ने बताया था कि उनके पिता का अपहरण हुआ है और उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!