राजनीति

हिमाचल प्रदेश में बजा चुनावी बिगुल, 12 नवंबर को होगा मतदान, नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे

हिमाचल प्रदेश में बजा चुनावी बिगुल, 12 नवंबर को होगा मतदान, नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हिमाचल प्रदेश में एक चरण में चुनाव होंगे। हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर एक चरण में 12 नवंबर को चुनाव होंगे जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। चुनाव आयोग की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबंध है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभनमुक्त चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कुछ पोलिंग बूथ महिला द्वारा संचालित होंगी। इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 80 साल के ऊपर के वोटर घर बैठे ही वोट दे सकेंगे। नामांकन तक नए वोटर जुड़ सकेंगे।

चुनाव आयुक्त ने कहा कि 55 लाख वोटर्स इस बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव के दौरान सारी सीमाएं सील रहेंगी। उन्होंने फेक न्यूज़ से दूर रहने के लिए अपील की। नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर होगी। 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि 8 को नतीजे आएंगे। वर्तमान में देखे तो हिमाचल में भाजपा की सरकार है। भाजपा के पास 43 सीटें हैं जबकि कांग्रेस के पास 22 सीटें हैं। अन्य के खाते में 2 है जबकि सीपीआईएम के खाते में एक है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!