जिला सहकारी बैंक द्वारा नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
जिला सहकारी बैंक द्वारा नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

जनपद मुजफ्फरनगर में 14 अक्टूबर को नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज रुड़की रोड में मुजफ्फरनगर जिला सहकारी बैंक शाखा सिटी आनंद भवन के तत्वाधान में आयोजित वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं व शिक्षिकाओं को बैंक से संबंधित जानकारी दी गई। शिविर में जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक डॉ अनुराग सक्सेना ने कहा कि उपभोक्ता बैंकिंग कार्य में सावधानी करें किसी को भी अपना एटीएम कार्ड में पासवर्ड नहीं बताना चाहिए बैंक फोन पर कभी भी उपभोक्ताओं से जानकारी नहीं मांगता। वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम में नाबार्ड अधिकारी प्रमोद राणा ने कहा कि बैंक के चालू खाता बचत खाता आवर्ती जमा खाता एवं सावधि बचत खाता सभी प्रकार की श्रेणी एवं लॉकर खोलने की जानकारी दी। उन्होंने सहकारी बैंक में खाता धारकों को प्रधानमंत्री जीवन बीमा की जानकारी दी शिविर में विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमित्रा सिंह ने कहा कि बच्चों एवं शिक्षिकाएं अपने आस-पड़ोस एवं परिजनों से बैंक जानकारी को शेयर करें शिविर में स्कूल के प्रधानाचार्य सुमित्रा सिंह कुसुम सिंह प्रीति गीतांजलि रिया अग्रवाल एवं बैंक शाखा प्रबंधक डॉ अनुराग सक्सैना नाबार्ड अधिकारी प्रमोद राणा एवं राकेश जैन आदि उपस्थित रहे।