कस्बा चरथावल में बजरंग दल लक्ष्मी नगर की टीम द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
कस्बा चरथावल में बजरंग दल लक्ष्मी नगर की टीम द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल लक्ष्मीनगर की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर वाल्मीकि बस्ती मोहल्ला कानूनगोयन कस्बा चरथावल में लगाया गया। जिसमें स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य शिविर में जांच कराकर शिविर का लाभ उठाया।
शिविर में उच्च स्तरीय डॉक्टरों की टीम द्वारा नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन ने आंख,मधुमेह, रक्तचाप
आदि की जांच कर दवाई दी गई । लैब टेक्नीशियन अक्षय भार्गव, मीनाक्षी जी का बहुत सहयोग रहा। शिविर के दौरान पंकज दीप जिला संयोजक बजरंग दल लक्ष्मीनगर रुपेश त्यागी नगर अध्यक्ष विहिप डॉ भानु प्रताप नगर उपाध्यक्ष कृश जिला सह विद्यार्थी प्रमुख बजरंग दल शिवम नगर संयोजक आशु नगर सह संयोजक आदित्य नगर सह संयोजक अभय नगर विद्यार्थी प्रमुख बजरंग दल अभिषेक प्रजापति नगर सह गौ रक्षा प्रमुख अर्जुन चन्द्रील अंकुर नगर धर्म प्रसार प्रमुख वंश कुमार बजरंग दल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।