*थाना भौराकलां पुलिस द्वारा फर्जी नाम बताकर शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले 1 अभियुक्त व 1 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, नगदी, फर्जी आधार कार्ड सहित अन्य सामान बरामद*
*थाना भौराकलां पुलिस द्वारा फर्जी नाम बताकर शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले 1 अभियुक्त व 1 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, नगदी, फर्जी आधार कार्ड सहित अन्य सामान बरामद*

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना सन्त प्रसाद उपाध्याय व थानाध्यक्ष भौराकलां पवन कुमार के नेतृत्व में आज दिनांक 18.02.2025 को थाना फुगाना पुलिस द्वारा फर्जी नाम बताकर शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को कटार सिंह मूर्ति से गढी नौआबाद वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ठगी के 14 हजार रुपये नगद, 01 फर्जी आधार कार्ड, 01 असली आधार कार्ड बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भौरकलां पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम-*
*1.* महताब उर्फ शहजाद पुत्र तमरेश निवासी ग्राम बुढिना खुर्द थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*2.* मोनिका रानी पुत्री नेकीराम निवासी ग्राम कैडी थाना बाबरी जनपद शामली।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* अभियुक्ता मोनिका उपरोक्त द्वारा अपना नाम शालू बताकर व अभियुक्त महताब उपरोक्त द्वारा अपना नाम शहजाद बताकर वादी के साथ शादी करवाने का झांसा देकर फर्जी तरीके से 72,600 रुपये की ठगी की गयी थी।
*बरामदगी का विवरण-*
▪️ ठगी के 14 हजार रुपये नगद
▪️ 01 आधार कार्ड
▪️ 01 फर्जी आधार कार्ड
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 शिवम शर्मा थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 शिव सिंह नागर थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 आकाश सिंह थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 2380 विद्याराम थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*5.* म0पीआरडी 7073 सोनिया थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*