राष्ट्रीय

समन के साथ दिल्ली के पूर्व मंत्री के घर पर पहुंची पुलिस, DCP ने कहा- पूछताछ के बाद संज्ञेय अपराध निकलने पर दर्ज होगा FIR

समन के साथ दिल्ली के पूर्व मंत्री के घर पर पहुंची पुलिस, DCP ने कहा- पूछताछ के बाद संज्ञेय अपराध निकलने पर दर्ज होगा FIR

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

दिल्ली पुलिस ने आप नेता और विधायक राजेंद्र पाल गौतम को नोटिस जारी कर ‘धर्मांतरण’ कार्यक्रम से जुड़े सभी दस्तावेजों के साथ पहाड़ गंज स्टेशन आने का निर्देश दिया है। 5 अक्टूबर को शहर में एक ‘धर्मांतरण’ कार्यक्रम के संबंध में भाजपा द्वारा झूठे प्रचार का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के कार्यालय ने समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे को मंजूरी दे दी थी, जिसके फाइल अब राष्ट्रपति के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया। बता दें कि पूर्व मंत्री को शनिवार (8 अक्टूबर) को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शपथ लेते हुए सुना गया, जहां हजारों लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाया।

इसे भी पढ़ें: डीएएमईपीएल को भुगतान में मदद करें केंद्र, दिल्ली सरकार : डीएमआरसी
दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता राजेंद्र पाल गौतम से पूछताछ पर सेंट्रल दिल्ली की डीसीपी श्वेता चौहान ने कहा कि पहाड़गंज के अंबेडकर भवन में एक सभा हुई थी जिसमें कुछ इस तरह की बातें हुई थी जिसकी हमें शिकायत मिली है। उसमें पूछताछ के लिए हमने उनको बुलाया है। यह सामान्य पूछताछ है। कल उनसे कोई पूछताछ नहीं हुई थी, हमने थाने में आने के लिए नोटिस दिया था। पूछताछ के बाद अगर कोई संज्ञेय अपराध निकलकर आता है तो एफआईआर दर्ज़ किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: डीएएमईपीएल को भुगतान में मदद करें केंद्र, दिल्ली सरकार : डीएमआरसी
बता दें कि सामूहिक धर्म परिवर्तन कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति को लेकर विवाद खड़ा हो होने के बाद आप मंत्री ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बताया जाता है कि इस कार्यक्रम में हजारों लोगों को हिंदू देवताओं की निंदा करते हुए सुना गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और इसे उपराज्यपाल के पास भेज दिया था।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!