मुजफ्फरनगर की साकेत कॉलोनी में जनता की शिकायतों पर सिटी मजिस्ट्रेट ने किया मुआयना
मुजफ्फरनगर की साकेत कॉलोनी में जनता की शिकायतों पर सिटी मजिस्ट्रेट ने किया मुआयना

मुज़फ्फरनगर के सिविल लाईन क्षेत्र मल्लूपरा में दूध का बड़ा कारोबार होता है, जिसमे कई बड़ी बड़ी भैंसों की डेयरी मौजूद है। आज साकेत कलोनी निवासियों की शिकायत पर दूध डेयरी संचालको द्वारा गोबर को नालियों में बहा देने से हो रही दुर्गंध व समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सिंह द्वारा गली नंबर 5 साकेत कलोनी मल्हुपुरे की दूध
डेरीओ की चेकिंग की गई।
साकेत कालोनीवासियों की शिकायत थी कि समर सेविल मोटर चलाकर डेयरी संचालको द्वारा गोबर को नाले में बहा दिया जाता है, उससे पूरा ब्रह्मपुरी और साकेत मोहल्ले वासी भी परेशान रहते हैं। वही सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सिंह के साथ चेकिंग के दौरान पंकज शर्मा, अमित पुंडीर, सुबोध दीक्षित, संजय गौतम, योगेंद्र सिंह, हिमांशु कौशिक, अर्जुन मलिक व मोहल्ले की महिलाएं भी साथ रही। इससे पहले भी कई बार प्रसासनिक अधिकारी व नगरपालिका की टीम इन क्षेत्रों में चेकिंग कर चुकी है।।