जोधपुर

आसाराम को जोधपुर जेल में किया गया शिफ्ट, सीने में दर्द की शिकायत के बाद पहुंचे थे अस्पताल

आसाराम को जोधपुर जेल में किया गया शिफ्ट, सीने में दर्द की शिकायत के बाद पहुंचे थे अस्पताल

जोधपुर। स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम बापू को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराने के दो दिन बाद बृहस्पतिवार को वापस जोधपुर केंद्रीय जेल लाया गया। उन्हें मंगलवार आधी रात को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और विस्तृत जांच के बाद छुट्टी दे दी गई थी। हृदय रोग विशेषज्ञ संजीव संघवी ने बताया कि उन्हें सीसीयू में निगरानी में रखा गया था।

संघवी ने कहा,‘‘ विस्तृत जांच के बाद, हमने उन्हें एंजियोग्राफी की सलाह दी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया और बाद में कराने को कहा। इसलिए हमने उन्हें कुछ दवाएं दी हैं।” अस्पताल अधीक्षक एमके असेरी के मुताबिक उनके ब्लैडर में संक्रमण था, जिसके बाद आसाराम को एक यूरोलॉजिस्ट के पास रेफर कर दिया गया, जिन्होंने उन्हें एंटीबायोटिक लिख दिए।

असेरी ने कहा कि दो दिन तक उन्हें निगरानी में रखने के बाद दोपहर में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में अस्पताल में जुटे उनके अनुयायियों को रोकने के लिए पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उनमें से कई ने मरीज बनकर अस्पताल में घुसने की कोशिश भी की।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!