राष्ट्रीय

दो दिन के अंदर दूसरी बार मवेशी से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, रेल मंत्री का भी आया बयान

दो दिन के अंदर दूसरी बार मवेशी से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, रेल मंत्री का भी आया बयान

गांधीनगर और मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस आज एक बार फिर से मवेशी से टकरा गई। इस घटना के बाद ट्रेन के अगले हिस्से में मावली नुकसान आया है। 2 दिनों के भीतर यह दूसरी घटना है। इससे पहले गुरुवार को भी वंदे भारत एक्सप्रेस भैंसों से टकरा गई थी। उसके बाद उसके आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था जिसे बदलना पड़ा था। हालांकि, आज कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। अगले हिस्से में मामले रूप से क्षति पहुंची है। घटना 3:48 के आसपास की है जब ट्रेन मुंबई से 432 किलोमीटर दूर आनंद में पहुंचे थे। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रेन के अगले हिस्से को मामूली नुकसान पहुंचा है।

इसे भी पढ़ें: हेलो की जगह अब वंदे मातरम बोलेंगे सरकारी अधिकारी, इस राज्य ने जारी किया बड़ा आदेश

सुमित ठाकुर ने आगे बताया कि वडोदरा संभाग में आणंद के पास वंदे भारत ट्रेन गुजरने के साथ मवेशी भगाने की घटना हुई, जिसमें एक गाय को टक्कर मार दी गई। ट्रेन आज गांधीनगर से मुंबई की यात्रा पर थी। घटना दोपहर 3.44 बजे हुई और ट्रेन लगभग 10 मिनट रुकी। उन्होंने कहा कि ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ, सिवाय फ्रंट कोच यानी ड्राइवर कोच के नोज कोन कवर पर मामूली नुकसान के। ट्रेन सुचारू रूप से चल रही है। इस पर जल्द से जल्द ध्यान दिया जाएगा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में सभी रेलवे ट्रैक अभी भी जमीन पर, सतह पर हैं। ऐसे में मवेशियों की समस्या बनी रहती है। हालांकि, ऐसे मुद्दों से निपटने के लिए ट्रेनों को डिजाइन किया जा रहा है। कल की घटना के बाद भी वंदे भारत ट्रेन को कुछ नहीं हुआ, आगे के हिस्से की मरम्मत हुई।

इसे भी पढ़ें: भैंसों के झुंड से टकराई मुंबई-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस, आगे का हिस्सा हुआ डैमेज

खबर यह भी है कि वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बृहस्पतिवार सुबह गुजरात में भैंसों के एक झुंड से टकराने के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने इन मवेशियों के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर वंदे भारत ट्रेन बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न करीब 11:15 बजे अहमदाबाद के पास ट्रेक पर अचानक आई भैंसों के झुंड से टकरा गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नए और उन्नत संस्करण को 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा की शुरुआत की थी। देश में चलने वाली यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!