जिम में वर्क आउट कर रहा था पुलिस कांस्टेबल, हार्ट अटैक आया और हो गया सब खत्म
जिम में वर्क आउट कर रहा था पुलिस कांस्टेबल, हार्ट अटैक आया और हो गया सब खत्म

युवाओं में जिम का क्रेज काफी बढ़ चढ़कर बोल रहा है। इसी बीच देखने में आया है कि युवाओं में हार्ट अटैक की घटनाएं भी बढ़ रही है। जिम में हार्ट अटैक की ऐसी ही घटना हैदराबाद में भी सामने आई है जहां एक 24 वर्षीय युवक को हार्टअटैक हो गया। एक समय था जब बुजुर्गों को ही हार्ट अटैक होने की शिकायत मिलती थी मगर अब युवा भी इसकी चपेट में धडल्ले से आ रहे है।
जानकारी के मुताबिक हैदराबाद में एक 24 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल को भी हार्ट अटैक आया है। जिम में वर्क आउट करने के दौरान ही उसे हार्ट अटैक आया और युवक की मौत हो गई। इस घटना के होते ही जिम में जब युवक बेहोश हुआ तो आनन फानन में उसे जिम से ही पास के ही अस्पताल ले जाया गया। यहां शुरुआती जांच करते हुए डॉक्टरों ने कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया। मृतक कांस्टेबल हैदराबाद के बोवेनपल्ली का रहने वाला था। मृतक का नाम विशाल है, जो हैदराबाद के आसिफ नगर पुलिस थाने में तैनात था।
बता दें कि मृतक रोजाना जिम जाता था। घटना के दिन भी युवक रोज की तरह जिम गया और वर्कआउट करना शुरू किया। वर्कआउट करने के दौरान वो अचानक ही जिम में गिर गया। उसे बेहोशी आ गई। मृतक कांस्टेबल का जिम में वर्कआउट करने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो एक्सरसाइज करता दिख रहा है।
वीडियो के अनुसार युवक एक एक्सरसाइज करने के बाद दूसरी एक्सरसाइज करने के लिए दूसरे हिस्से में जाता है। यहां वो खांसने लगता है और अचानक गिर जाता है। जिम में अन्य लोग भी उसकी मदद के लिए आगे आते है। उसे अस्पताल ले जाया जाता है जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कई घटनाएं आई है सामने
बता दें कि बीते 2-3 सालों में कई लोगों को जिम में वर्कआउट करते हुए मौत की घटनाएं सामने आई है। कई एक्टर और सेलेब्रिटी भी जिम में वर्कआउट करने के दौरान अपनी जान गंवा चुके है। इसमें मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, सिद्धांत सूर्यवंशी समेत कई अभिनेता वर्कआउट करने के दौरान ही हार्ट अटैक से जान गंवा चुके है।