थाना सिविल लाइन पुलिस व आर्मी इंटेलिजेंस टीम द्वारा अग्निवीर सेना भर्ती के लिए फर्जी तरीके से कागजात तैयार करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को किया गिरफ्तार। कब्जे से फर्जी दस्तावेज, 02 मोबाईल फोन सहित अन्य सामान बरामद
थाना सिविल लाइन पुलिस व आर्मी इंटेलिजेंस टीम द्वारा अग्निवीर सेना भर्ती के लिए फर्जी तरीके से कागजात तैयार करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को किया गिरफ्तार। कब्जे से फर्जी दस्तावेज, 02 मोबाईल फोन सहित अन्य सामान बरामद

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फनगर में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार त्यागी थाना सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में दिनांक 04.10.2022 को थाना सिविल लाईन पुलिस एवं आर्मी इंटेलिजेंस टीम द्वारा अग्निवीर सेना भर्ती में अभ्यर्थियों के फर्जी दस्तावेज बनाकर भर्ती दिखवाने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को नुमाईश कैम्प गेट नम्बर 02 के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से फर्जी दस्तावेज व 02 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पताः-*
*1.* कमल सिंह पुत्र विशम्बर दयाल निवासी ढकरौली थाना खानपुर, बुलन्दशहर।
*2.* महकार सिंह पुत्र तुल्लाराम निवासी सी-512 वेदव्यासपुरी