ब्रेकिंग न्यूज़

CM Yogi News: आज आजमगढ़ को करोड़ों की सौगात देंगे सीएम योगी, 8 जिलों की फोर्स रखेगी चप्पे-चप्पे पर नजर

CM Yogi News: आज आजमगढ़ को करोड़ों की सौगात देंगे सीएम योगी, 8 जिलों की फोर्स रखेगी चप्पे-चप्पे पर नजर

लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पहली बार आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़ जिले को 143 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 31 परियोजाओं का लोकार्पण और 19 का शिलान्यास शामिल है। करीब साढे चार घंटे के दौरे में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही सीएम योगी मंडलीय समीक्षा बैठक भी करेंगे।

लोकसभा उपचुनाव में मिली पार्टी को जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का आजमगढ़ यह पहला दौरा है। उनके आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। वाराणसी जोन के 8 जिलों की फोर्स चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी। एडीजी जोन रामकुमार ने स्वयं सीएम के सुरक्षा की कमान को संभाल लिया है। बुधवार को बाहर से आई फोर्स को उन्होंने पुलिस लाइन में ब्रीफ किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11.45 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से आजमगढ़ पुलिस लाइन पहुंचेंगे।

किले में तब्दील रहेगा सीएम के गुजरने वाला सारा मार्ग
एडीजी जोन के अलावा पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सभी को उनकी ड्यूटी के साथ ही जिम्मेदारियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गुजरने वाले सभी रास्तों के साथ ही निरीक्षण करने वाले स्थलों पर पैनी नजर रखें। ताकीद किया कि सीएम की सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आईटीआई और हरिहरपुर गांव का दौरा करेंगे।

बुधवार को सीएम के पूरे कार्यक्रम की पुलिस लाइन में प्वाइंट टू प्वाइंट समीक्षा की गई। वाराणसी जोन के सोनभद्र, मिर्जापुर, वारणसी, चंदौली, बलिया, गाजीपुर, मऊ व जौनपुर से फोर्स बुलाई गई है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सीएम की सुरक्षा के लिए जनपद पुलिस के अलावा बाहर से 30 एडिशनल व सीओ, 300 सब इंस्पेक्टर के अलावा 1500 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल को बुलाया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। सुरक्षा अभेद्य रहेगी। परिंदा भी कहीं पर नहीं मार सकेगा।

लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ सीट पर भाजपा को जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार जनपद आ रहे हैं। इस दौरान आईटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा से पहले जनपदवासियों को 143 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। लोकार्पण और शिलान्यास को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इधर, सीएम योगी की जनसभा को लेकर पार्टी नेताओं ने ताकत झोंक दी है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!