IND vs SA: इंदौर में मैच के फर्जी टिकट बेचने का हो रहा था काम, पुलिस ने दो को धर दबोचा
IND vs SA: इंदौर में मैच के फर्जी टिकट बेचने का हो रहा था काम, पुलिस ने दो को धर दबोचा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला मध्य प्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा। गुवाहाटी में 2 अक्टूबर को हुए मुकाबले में भारत में शानदार जीत हासिल करते हुए तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। इंदौर में मुकाबले को लेकर तैयारियां लगातार की जा रही है। इन सबके बीच इंदौर में मैच को लेकर टिकटों की फर्जी बिक्री भी हो रही है। टिकटों की कथित कालाबाजारी और बिक्री के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस इन दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है। सूचना मिलने के साथ ही रविवार को पुलिस ने रात करीब 11:00 बजे छापा मारा था और दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
इसे भी पढ़ें: 2023 महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगा भारत
इंदौर एसएचओ रवींद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि हमें भारत और साउथ अफ्रीका के मैच के टिकट ब्लैक में बिकने की सूचना मिली थी। इसकी पुष्टि के लिए हम लोग अपोलो टावर गए जहां से हमने 2 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। इनके पास से कुछ मूल और कुछ क्लोन टिकट मिले। उन्होंने आगे कहा कि जांच में एक अन्य व्यक्ति का नाम सामने आया था, हमने उसे भी गिरफ़्तार कर लिया है। इनसे आगे की पूछताछ हो रही है। पुलिस ने बियाबनी मेन रोड निवासी प्रणय नारायण (40) और पुनीत तनेजा (23)को तब गिरफ्तार किया जब वे बगीचे के बाहर खड़े थे। अधिकारी ने कहा कि दोनों के कब्जे से मंगलवार के मैच के दो मूल टिकट और 34 जाली टिकट बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि आगे की जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली ने की पाकिस्तान की किरकिरी, सीरीज जीतने के बाद खाने को लेकर कही बड़ी बात
भारत ने टी20 श्रृंखला जीती
डेविड मिलर की 47 गेंद में नाबाद 106 रन की पारी पर सूर्यकुमार यादव की 22 गेंद में 61 रन और लोकेश राहुल की 28 गेंद में 57 की पारियां भारी पड़ी जिससे भारत ने रनों के अंबार वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। भारत ने अपनी सरजमीं पर टी20 श्रृंखला में पहली बार दक्षिण अफ्रीका को हराया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 237 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। डेविड मिलर और क्विंटन डिकॉक (नाबाद 69) के बीच चौथे विकेट के लिए 90 गेंद में 174 रन की अटूट साझेदारी के बाद भी दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन विकेट पर 221 रन बना सकी।