शनिवार से शुरू होकर T20 का असली रोमांच, सभी 12 टीमों का हुआ फैसला, भारत के ग्रुप में इन दो टीमों की हुई एंट्री
शनिवार से शुरू होकर T20 का असली रोमांच, सभी 12 टीमों का हुआ फैसला, भारत के ग्रुप में इन दो टीमों की हुई एंट्री

ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्वकप खेला जा रहा है। टी20 विश्वकप 2022 के सुपर 12 के मुकाबले 22 अक्टूबर यानी कि कल शनिवार से खेले जाएंगे। इन सबके बीच सवाल यह था कि सुपर 12 में कौन-कौन सी टीम में अपना स्थान पक्का करेंगी। 8 टीमें तो पहले ही सुपर 12 में अपनी जगह बना ली थीं। लेकिन 4 टीमों के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे थे। ग्रुप एक में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को रखा गया था जबकि ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को रखा गया था। जिन चार टीमों के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे थे उसकी तस्वीर अब साफ हो चुकी हैं। सुपर 12 में पहुंचने वाली चार टीमें श्रीलंका, आयरलैंड, जिंबाब्वे और नीदरलैंड है।
इसे भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज को नेट प्रैक्टिस के दौरान लगी सिर पर चोट, ले जाया गया अस्पताल
श्रीलंका और आयरलैंड को जहां ग्रुप एक में रखा गया है तो वहीं जिंबाब्वे और नीदरलैंड को ग्रुप दो में रखा गया है। आपको बता दें कि ग्रुप 2 में भारत के अलावा पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, जिंबाब्वे और नीदरलैंड की टीम है। क्वालीफायर राउंड के ग्रुप ए की विनर श्रीलंका रही जबकि ग्रुप एक की रनर अप नीदरलैंड की टीम रही। वही ग्रुप बी की रनर अप स्कॉटलैंड रही। वही ग्रुप बी की विनर जिंबाब्वे की टीम रही। टी20 विश्व कप 2022 में सबसे बड़ा उलटफेर तब हुआ जब दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट के क्वालीफायर मुकाबले से बाहर हो गई। आपको बता दें कि भारत को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलना है।
इसे भी पढ़ें: T20 World Cup में टीम इंडिया के लिए ट्रम्प कार्ड हैं यह तीन खिलाड़ी, पाकिस्तान के खिलाफ भी दिखाएंगे अपना दम
भारत के अन्य मुकाबलों की बात करें तो 27 अक्टूबर को सिडनी में नीदरलैंड के साथ मुकाबला होगा जबकि 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया पर्थ में खेलेगी। 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में भिड़ंत होगा। वहीं, 6 नवंबर को जिंबाब्वे और भारत के बीच आमना-सामना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम इंडिया हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी ताकि विश्व कप का आगाज उसके लिए अच्छा हो। 2021 में पहले ही मुकाबले में भारत को पाकिस्तान टीम से हार मिली थी। भारत के पास पाकिस्तान से बदला लेने का एक अच्छा मौका भी है।