टोक्यो 2020: रवि दाहिया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, बुल्गारिया के वेंगेलोव को 14-4 से दी पटकनी
टोक्यो 2020: रवि दाहिया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, बुल्गारिया के वेंगेलोव को 14-4 से दी पटकनी

टोक्यो। भारतीय पहलवान रवि दहिया बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को हराकर टोक्यो ओलंपिक पुरूष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। बता दें कि रवि दहिया ने बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14-4 से हरा दिया है। इससे पहले उन्होंने कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी और फिर बुल्गारिया के खिलाड़ी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए हिन्दुस्तान का सर फ़क्र से ऊंचा कर दिया।
#TokyoOlympics #Wrestling #Tokyo2020 pic.twitter.com/Q4tMCramic
— Ravi Dahiya ?? (@rvii_dahiya) August 4, 2021
बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव ने पहले दौर में अल्जीरिया के अब्देलहक खेरबाचे को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया था। जिसके बाद उनका मुकाबला भारतीय पहलवान रवि दहिया के साथ हुआ।
Two #IND wrestlers have made their way into the semi-finals! ?
Ravi Kumar Dahiya and Deepak Punia – take a bow ???#Tokyo2020 | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 4, 2021