खेल

हरभजन और इरफान भी संभालेंगे लीजेंड्स लीग क्रिकेट में कमान

हरभजन और इरफान भी संभालेंगे लीजेंड्स लीग क्रिकेट में कमान


हरभजन ने कहा,‘‘ कई वर्षों तक दुनिया भर के शीर्ष क्रिकेटरों के साथ खेलने से मैंने खेल की बारीकियों को समझा जिससे मुझे बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद मिली। एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे टीम की कप्तानी का मौका नहीं मिला लेकिन मैं यहां कप्तानी करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’’

नयी दिल्ली, 3 सितंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार हरभजन सिंह और इरफान पठान आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में क्रमशः मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग का नेतृत्व करेंगे। लीग की शुरुआत 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगी। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारत की तरफ से 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 236 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी खेले हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!