सहारनपुर: एसडीएम रामपुर मनिहारन की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप, पकड़ा गया बड़ा राशन SCAM*
सहारनपुर: एसडीएम रामपुर मनिहारन की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप, पकड़ा गया बड़ा राशन SCAM*

*सहारनपुर: एसडीएम रामपुर मनिहारन की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप, पकड़ा गया बड़ा राशन SCAM*
रामपुर मनिहारन क्षेत्र के घाटेडा गांव में राशन की जांच को पहुंची एसडीएम रामपुर मनिहारन संगीता राघव, गांव में 50% लोग कोटे से राशन लेकर बेचते थे। इस बड़े स्कैम का हुआ खुलासा
एसडीएम की छापेमारी में बड़ा SCAM आया सामने, गांव में कई घरों में की गई छापेमारी, कई घरों से मिली अनाज की बंद बोरियां, ग्रामीणों ने उस राशन को बेचने की बात की स्वीकार
एसडीएम ने बताया कि ऐसे लोगो की सूची तैयार की जा रही है, जल्द ही सभी के राशन कार्ड निरस्त किए जायेंगे और सभी के खिलाफ कार्यवाही भी की जायेगी। कोटेदार पर भी गाज गिरने की बड़ी संभावनाएं बनी हुई हैं।
इसके अलावा गांव में दिन में ही कई घरों में कटिया लगी हुई पाई गई। चोरी से दिन और रात में धडल्ले से चलाई जा रही थी बिजली, एसडीएम ने विद्युत विभाग को दी सूचना, जल्द होगी कार्रवाई