इंपल्स एकेडमी के छात्र शौर्य पंवार ने 896 रैंक हासिल कर जिले का नाम किया रोशन
इंपल्स एकेडमी के छात्र शौर्य पंवार ने 896 रैंक हासिल कर जिले का नाम किया रोशन

आईआईटी एडवांस में इंपल्स एकेडमी के छात्र शौर्य पंवार और प्रत्यूष बिंदल ने क्रमशः 896 और 9095 रैंक हासिल कर जिले का नाम देश में रोशन किया। शौर्य पंवार ने 896 रैंक लाकर अपना आईआईटी से बीटेक का सपना पूरा किया। अग्रसैन विहार निवासी श्री राहुल कुमार जो कि रक्षा मंत्रालय दिल्ली में वरिष्ठ वैज्ञानिक है और माता श्रीमती निर्मला देवी जो कि कम्पोजिट विद्यालय शेर नगर में अध्यापिका है अपने पुत्र की इस सफलता से गदगद हैं। शौर्य का छोटा भाई शुभ पवार भी अपने भैया की इस उपलब्धि से हर्षित है।
शौर्य ने अपनी इस सफलता के लिए इंपल्स एकेडमी के फिजिक्स के शिक्षक श्री ए० पी० मुदगल, कैमिस्ट्री के श्री रवि चौधरी और गणित के श्री एस के शर्मा द्वारा दी गई उत्कृष्ट कोचिंग और लगातार टेस्ट एवं मार्गदर्शन को दिया है।
मुनीम कॉलोनी निवासी श्री शैलेंद्र बिंदल और श्रीमती निधि बिंदल के पुत्र प्रत्युष ने भी आईआईटी में 9095 रैंक लाकर उपलब्धि हासिल की। दोनों छात्रों और उनके माता-पिता ने एकेडमी पहुंचकर सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। सभी शिक्षकगणों ने छात्रों का सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
आज इसी शुभ अवसर पर इंपल्स एकेडमी के डायरेक्टर ने मेधावी और आर्थिक रूप से असमर्थ छात्रों के लिए 100% स्कॉलरशिप की भी घोषणा की जिसका टेस्ट 18 सितंबर को कराया जाएगा, ताकि अन्य होनहार छात्र भी आने वाले सालों में मुजफ्फरनगर का नाम रोशन करें। इंपल्स एकेडमी के शिक्षकों का अगला टारगेट नीट में अंडर 50 और आईआईटी में अंडर 100 रैंक लाने का है और इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया है।