नीरज कराटे क्लासेस के होनहार छात्र -छात्राओं ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस
नीरज कराटे क्लासेस के होनहार छात्र -छात्राओं ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है मुजफ्फरनगर से जनरल सेक्रेटरी कराटे कोच सेंसेई नीरज सैनी ने बताया कि 5 सितंबर 1888 को देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। 1962 से ही हर साल देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। डॉ राधाकृष्णन विद्वान, विचारक और बहुत सम्मानित शिक्षक थे। जब से ही शिक्षक दिवस मनाने आ रहें हैं हमारी संस्कृति में भी माता-पिता से भी ऊंचा दर्जा गुरु को दिया जाता है शिक्षक हमेशा हमें गाइड करते है, प्रेरणा देते हैं और समाज में हमें एक अच्छा नागरिक बनाते हैं। शिक्षक हमारे जीवन की नींव होते हैं। वे एक स्टूडेंट के लिए दूसरी मां की तरह होते हैं नीरज कराटे क्लासेस के सभी छात्र -छात्राओं ने अपने कराटे कोच सेंसेई नीरज सैनी को केक खिलाकर तरह- तरह के उपहार देकर टिंचर डे बनाते हुए अपनी खुशी को जाहिर करके बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया इस मौके पर उनकी कराटे क्लासेस से स्वास्तिक धीमान, अक्षित धीमान, राधिका पाल, आरती कश्यप, अक्षरा चौधरी, आरव सैनी, दक्ष सैनी, चिराग सैनी, वीर राठी, मनन भारद्वाज, प्रिया पाल, प्रियांशी यादव, दिव्यांशी यादव, खुशी पाल, वैष्णवी प्रताप सिंह, कनिष्का , अरुणिमा गोयल , कशिश चौहान, कार्तिक कुमार, विशा, शगुन शर्मा, काजू सैनी, तनवी, एंजेल, एलिस आदि छात्र मौजूद रहे।