खेल

Asia Cup: कोहली का पचासा, भारत ने पाकिस्तान को दिया 182 रनों का लक्ष्य

Asia Cup: कोहली का पचासा, भारत ने पाकिस्तान को दिया 182 रनों का लक्ष्य


भारत ने पाकिस्तान को 182 रन का लक्ष्य दिया है। एशिया कप के सुपर 4 स्टेज में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केएल राहुल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी पारी का आगाज करने के लिए आई। दोनों ने पावरप्ले के दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और पांच ओवर में ही 54 रन जोड़ दिए। लेकिन भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। उन्होंने 14 गेंदों पर 28 रन बनाए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली। केएल राहुल के रूप में भारत को दूसरा झटका शादाब ने दिया। राहुल ने 28 रन बनाए। विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 21 गेंदों पर 29 रन की साझेदारी की। लेकिन सूर्य कुमार यादव मोहम्मद नवाज की गेंद पर 13 रन के निजी योग पर अपना विकेट गंवा बैठे। कोहली ने एक साइड से सिरा थामे रखा।

इसे भी पढ़ें: India vs Pakistan Asia cup 2022| भारत और पाकिस्तान का महा-मुकाबला! तेज गेंदबाजों पर होगी निगाह, आवेश हुए अस्वस्थ
ऋषभ पंत ने कोहली के साथ मिलकर स्कोरबोर्ड को बढ़ाया। दोनों ने 35 रन की साझेदारी की। लेकिन पंत शादाब खान काी गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक पांड्या के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा और वे खाता खोले बिना ही पैवेलियन लौट गए। बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा ने 16 रन बनाए और कोहली के साथ मिलकर 37 रनों की साझेदारी की। कोहली ने आखिरी ओवर में रन आउट होने से पहले 44 गेंदों पर 60 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने दो विकेट लिए। जबकि नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, हारिस रउफ और मोहम्मद नवाज के खाते में एक-एक विकेट आए।

इसे भी पढ़ें: हरभजन और इरफान भी संभालेंगे लीजेंड्स लीग क्रिकेट में कमान
बता दें कि पाकिस्तान ने एक बदलाव करते हुए शाहनवाज दहानी की जगह मोहम्मद हसनैन को टीम में शामिल किया है। भारत ने तीन बदलाव करते हुए हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई को मौका दिया है। दिनेश कार्तिक, आवेश खान और चोटिल रविंद्र जडेजा को अंतिम एकादश से बाहर किया गया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!