कार एक्सीडेंट के बाद पहली बार बल्लेबाजी करते नजर आए Rishabh Pant,
कार एक्सीडेंट के बाद पहली बार बल्लेबाजी करते नजर आए Rishabh Pant,

भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, गंभीर कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत पहली बार बल्लेबाजी करते नजर आए। बता दें कि, कार एक्सीडेंट में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं जिस कारण वो लंबे समय से मैदान से बाहर हैं। उनके बल्लेबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी में आएंगे नजर
लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर अपनी चोटों से उबर रहे ऋषभ पंत जल्द ही मैदान पर लौट सकते हैं। ये हम नहीं बल्कि वायरल हो रहा वीडियो बता रहा है। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंत कैसे लंबे लंबे शॉट लगा रहे हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी रिकवरी अच्छे से हो रही है। और वो दिन दूर नहीं जब वो टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे।
बता दें कि, पंत दिल्ली में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। मैदान पर कदम रखने से पहले पंत ने उसे पूजा और फिर बल्लेबाजी के लिए आगे बढ़े। इसके बाद जब वो क्रीज पर आए तो इस दौरान उन्होंने लंबे-लंबे शॉट लगाए। हालांकि, वे ज्यादा भाग दौड़ करते नजर नहीं आए। फिलहाल, पंत इन दिनों बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिहैब में हैं।