खेल

वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी देखकर रोहित शर्मा बोले- ‘आशा करता हूं इसे हम जीतेंगे’

वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी देखकर रोहित शर्मा बोले- 'आशा करता हूं इसे हम जीतेंगे'

इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में होगा। जिसके लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है तो वहीं भारत मेजबानी की सारी कोर कसर को पूरा कर रहा है। वर्ल्ड कप के लिए सभी देशों के साथ क्रिकेट फैंस भी काफी रोमांचित नजर आ रहे हैं। वहीं इस सिलसिले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी (ICC) से बात करते हुए कई बातें कहीं।

फैंस के सामने खेलने का अनुभव शानदार होगा

दरअसल, भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़कर वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। रोहित शर्मा ने वर्ल्डकप के साथ फोटो खिंचवाई, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वहीं इस दौरान रोहित ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वर्ल्डकप में फैंस का पूरा समर्थन मिलने वाला है। फैंस के सामने खेलने का अनुभव शानदार होने वाला है।

‘आशा करता हूं इस बार हम जीतेंगे’

बता दें कि, आईसीसी से बातचीत में रोहित ने कहा, ”वर्ल्ड कप ट्रॉफी इतने करीब से नहीं देखी। 2011 में भारतीय टीम वर्ल्डकप जीती, उस समय मैं टीम में शामिल नहीं था। इस ट्रॉफी का एक इतिहास है, कई यादें हैं, ट्रॉफी बहुत ही सुंदर लग रही है। आशा करते हैं कि हम इसे इस बार जीतेंगे।”

साथ ही रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, जानता हूं कि जहां जिस मैदान पर हम खेलेंगे वहां काफी फैंस पहुंचेंगे। 12 साल बाद वर्ल्डकप भारत में हो रहा है, सभी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे हैं। सभी घरों में उत्साह है, मैं भी इन सभी स्टेडियम में खेलने को लेकर काफी उत्सुक हूं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!