WPL 2023 के लिए BCCI सचिव Jay Shah ने जारी किया शक्ति मैसकॉट
WPL 2023 के लिए BCCI सचिव Jay Shah ने जारी किया शक्ति मैसकॉट

दुनिया की सबसे बड़ी महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का आगाज मुंबई में चार मार्च से होने जा रहा है। इस डब्ल्यूपीएल के लिए मस्कट भी जारी कर दिया गया है। इस मस्कट का नाम शक्ति है, जो एक शेरनी है। इस मस्कट को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जारी किया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि टाटा महिला प्रीमियर लीग की मस्कट शेरनी है, जिसका नाम शक्ति है। इस मस्कट का वीडियो शेयर करते हुए जय शाह ने लिखा कि तेज, भयंकर और आग से भरी हुई… वो मैदान को आग लगाने के लिए तैयार है। मगर ये सिर्फ शुरुआत है। पेश करते हैं टाटा महिला प्रीमियर लीग के शुभंकर “शक्ति” को।
इस बार महिला प्रीमियर लीग काफी खास होने वाला है क्योंकि ये पहला मौका है जब महिलाओं के लिए इस तरह की लीग की शुरुआत की गई है। इस टूर्नामेंट के जरिए महिला क्रिकेट को नए आयाम तक पहुंचाने की कोशिश की होगी। टूर्नामेंट का आगाज चार मार्च को होगा। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई इंडियंस अपने अभियान की शुरुआत गुजरात जायंट्स के खिलाफ करेगी, जिसके साथ ही महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत होगी। पहला मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा।
ऐसा रहेगा शेड्यूल
जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने 4-26 मार्च के बीच महिला प्रीमियर लीग का आयोजन करने का फैसला किया है, जिसमें कुल 22 मैच होंगे। बता दें कि खिलाड़ियों की नीलामी भी हो चुकी है जिसमें स्मृति मंधाना के लिए सबसे अधिक बोली लगी थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने स्मृति मंधाना को 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। डब्ल्यूपीएल के लिए 13 जनवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में नीलामी हुई थी, जिसमें इतिहास रचते हुए टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना सर्वाधिक कीमत पर बिकने वाली खिलाड़ी बनी थी। बता दें कि इस उद्घाटन टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स शामिल है।