ब्रेकिंग न्यूज़

अवैध कॉलोनियों पर गरजा एमडीए का बुलडोजर, मेरठ के इन स्थानों पर हुई बड़ी कार्रवाई

अवैध कॉलोनियों पर गरजा एमडीए का बुलडोजर, मेरठ के इन स्थानों पर हुई बड़ी कार्रवाई

मेरठ में पांच अवैध कॉलोनियों पर एमडीए का बुलडोजर गरजा। एमडीए की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

मेरठ में एमडीए की टीम ने पांच स्थानों पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। इसमें हापुड़ रोड स्थित 1500 वर्ग मीटर में चल रहे सत्तार और हाजी शिराज के निर्माण को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा दिल्ली रोड पर 14 हजार वर्ग गज में बाबूलाल द्वारा बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। पल्हैड़ा स्थित गांव मुर्करबरपुर में खसरा संख्या 520 में आठ हजार वर्ग मीटर में अजात शत्रु द्वारा बनाई जा रही अवैध कॉलोनी में किए गए सड़क, नाली, ऑफिस को ध्वस्त किया गया।

इसके बाद टीम ने एनएच-58 पर अवैध निर्माण ध्वस्त किया। यहां सीईआरटी कॉलेज के पीछे राहुल कसाना द्वारा 20 हजार वर्ग मीटर में मिट्टी डालकर और सड़क, चारदीवारी करके निर्माण कार्य किया जा रहा था। इस कॉलोनी के ध्वस्त के लिए 24 जून 2022 को ध्वस्तीकरण आदेश जारी हो गए थे। पठानपुरा भोला रोड पर खसरा संख्या 50 में दस हजार वर्ग मीटर में गजेंद्र चौधरी और मिंटू द्वारा मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा था। इस कॉलोनी के ध्वस्त के लिए 20 फरवरी 2021 को ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए थे। यहां कॉलोनी के अंदर सड़क, अवैध प्लॉटिंग, साइट ऑफिस को ध्वस्त किया गया।

एमडीए अधिकारियों ने अवैध कॉलोनियों में विक्रय विलेख न करने और विद्युत कनेक्शन न देने के लिए डीआईजी स्टांप, पीवीवीएनएल मुख्य अभियंता को भी पत्र भेज दिया है। इस कार्रवाई में अरुण कुमार शर्मा, उमा शंकर सिह, विमल कुुमार सोनकर, विवेक शर्मा सहित परतापुर, खरखौदा, पल्लवपुरम, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का पुुलिस बल मौजूद रहे।

नगर निगम की टीम ने प्रवर्तन दल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह के नेतृत्व में रेलवे रोड से अतिक्रमण हटाया। दुकानदारों ने कई-कई फीट तक दुकानों के आगे कब्जा जमा किया हुआ था। टीम के पहुंचते ही लोगों ने खुद ही कब्जा हटाना शुरू कर दिया। टीम ने रेलवे रोड, भोला रोड समेत कई जगह कार्रवाई की।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!