सिपाही व रिटायर्ड सैनिक समेत तीन के घरों में लाखों की चोरी, पुलिस कर रही जांच
सिपाही व रिटायर्ड सैनिक समेत तीन के घरों में लाखों की चोरी, पुलिस कर रही जांच

गांव से 200 मीटर दूर ग्राम भीटी निवासी पारसनाथ पांडेय व उनकी पत्नी घर में सोई थीं। छत के रास्ते घुसे चोर एक लाख 65 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने चुरा ले गए। थानेदार दीपक सिंह का कहना है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
गोरखपुर जिले के दो थाना क्षेत्रों में सिपाही और रिटायर्ड सैनिक समेत तीन लोगों के घरों में सोमवार रात चोरी का मामला सामने आया है। चोर सिकरीगंज इलाके के दो मकान से साढ़े तीन लाख नकदी समेत जेवर उठा ले गए तो वहीं, शाहपुर इलाके में सिपाही के घर में घुसे चोर पांच हजार नकद व मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिकरीगंज प्रतिनिधि के मुताबिक, सिकरीगंज के कास्त देऊर निवासी सेना में सूबेदार पद से सेवानिवृत्त रामभक्त त्रिपाठी व पत्नी शोभा सोमवार रात बरामदे में सोई थीं। उनका बेटा अभितोष त्रिपाठी अंदर कमरे में सोया था। उनका कमरा बाहर से बंद कर चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवर व दो लाख रुपये नकद चुरा ले गए।
इसी गांव से 200 मीटर दूर ग्राम भीटी निवासी पारसनाथ पांडेय व उनकी पत्नी घर में सोई थीं। छत के रास्ते घुसे चोर एक लाख 65 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने चुरा ले गए। थानेदार दीपक सिंह का कहना है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
पादरी बाजार प्रतिनिधि के मुताबिक, शाहपुर इलाके के अमीना नगर निवासी पुलिस विभाग में तैनात सिपाही कयूब अंसारी के मकान में घुसे चोर सोमवार रात पैंट के पाकेट से पांच हजार रुपये और मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गए। परिवार के लोग कमरे में सोए हुए थे।
मंगलवार सुबह घटना की जानकारी हुई। पुलिस जांच पड़ताल कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश में लगी है। स्थानीय लोगों ने बताया की लगातार चोरियों से भय बना हुआ है। 15 दिन के भीतर यह छठवीं चोरी है।