ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

तेजस एक्सप्रेस में अंडरवियर में घूमने लगे नीतीश के माननीय, विरोध पर विधायक होने का दिखाया धौंस

तेजस एक्सप्रेस में अंडरवियर में घूमने लगे नीतीश के माननीय, विरोध पर विधायक होने का दिखाया धौंस

तेजस एक्सप्रेस में अंडरवियर में घूमने लगे नीतीश के माननीय, विरोध पर विधायक होने का दिखाया धौंस

जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपने विवादित बयानों की वजह से तो कभी दूसरे कामों को लेकर। ताजा मामला गोपाल मंडल की रेल यात्रा से जुड़ा हुआ है। पटना से दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस ने जदयू विधायक ने ऐसी हरकत की जिसकी वजह से खूब सुर्खिांया भी बटोर रहे और खुद की फजीहत भी करवा रहे हैं। दरअसल, जदयू विधायक गोपाल मंडल पटना नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस में बनियान और अंडरवियर में घूमते दिखाई दिए। यात्रियों ने भी विरोध किया तो विधायक उनसे ही उलझ गए। ये ट्रेन पटना से चली ही थी और माननीय अंडरवियर में टहलने लगे। विधायक गोपाल मंडल ने आपत्ति जताने वाले पैसेंजर के साथ गाली-गलौज करने लगे। चलती ट्रेन में कोच के अंदर जमकर हंगामा हुआ। बवाल के बाद ट्रेन में स्कॉर्ट कर रही आरपीएफ की टीम पहुंची। विधायक गोपाल मंडल और पैसेंजर को समझाने की कोशिश की।

जानकारी के मुताबिक ये घटना तब हुई जब ट्रेन दिलदार नगर से गुजर रही थी। गोपाल मंडल तेजस एक्सप्रेस के कोच नं ए1 सीट संख्या 13,14, 15 पर सफर कर रहे थे। जबकि इसी कोच में जहांनाबाद के रहने वाले प्रह्लाद पासवान अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे। दोनों को पटना जंक्शन से नई दिल्ली जाना था। विधायक गोपाल मंडल कपड़े उतार बनियान-अंडरवियर में टॉयलेट गए। जब वो वापस लौटे तो प्रह्लाद ने महिला पैसेंजर्स का हवाला देते हुए ऐतराज जताया। जदयू विधायक इस बात को समझने की बजाय उल्टा हल्ला-हंगामा करने लगे।

ये कोई पहली दफा नहीं है जब गोपाल मंडल ने इस तरह की हरकत की हो। वो अक्सर अपने बयानों और अपनी हरकत की वजह से मीडिया की सुर्खियों में आते रहते हैं। बीते दिनों की बात है जब उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर अवैध रूप से रुपयों की उगाही करने का गंभीर आरोप लगाया था। हालांकि बाद में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था आई लव यू तारकिशोर प्रसाद।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!