ब्रेकिंग न्यूज़

सामने आई किसान के मर्डर की बड़ी वजह, लाश देखकर बेसुध हो गए थे परिजन, फावड़े से किए थे वार

सामने आई किसान के मर्डर की बड़ी वजह, लाश देखकर बेसुध हो गए थे परिजन, फावड़े से किए थे वार

किसान की हत्या की बड़ी वजह सामने आई है। तीन लोगों ने फावड़े और लाठी से हमला कर किसान की हत्या की है। वहीं यशवेंद्र की लाश देखकर परिजन बेसुध हो गए।

शामली जनपद के कांधला क्षेत्र में फतेहपुर के जंगल में खेत में पानी चलाने के विवाद में किसान की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी गई। उधर, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

गांव जसाला निवासी यशवेंद्र (32) पुत्र यशपाल मंगलवार सुबह पानी चलाने के लिए गांव फतेहपुर माइनर के पास अपने खेतों पर गया था। चचेरे भाई विपुल ने बताया कि दोपहर तक उसके न लौटने पर वह अपने साथी के साथ यशवेंद्र को देखने पहुंचा। उस समय खेत से दो आदमी भागते हुए दिखाई दिए। उन्होंने खेत में अंदर जाकर देखा कि यशवेंद्र का खून से लथपथ शव वहां पड़ा था। उसकी आंखों व मुंह से भी खून बह रहा था।

सूचना पर एसपी अभिषेक झा व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। यशवेंद्र के पिता यशपाल ने पड़ोसी खेत मालिक खंद्रावली निवासी हारून और उसके पुत्र व भाई के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने हारून को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य आरोपी फरार हैं।

माइनर का पानी अपने खेत में चलाने को लेकर विवाद हुआ और उस पर तीन लोगों ने फावड़े व लाठी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

बताया गया कि यशवेंद्र अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। बेटे की हत्या की सूचना मिलने पर पिता यशपाल, चाचा ब्रजपाल और चचेरा भाई विपुल मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ उसका शव देखकर बेसुध हो गए। परिजनों ने रोते हुए बताया कि मंगलवार को माइनर से खेत में पानी चलाने की बारी यशवेंद्र की थी। वह सुबह ही घर से निकल गया था। परिजनों को पता नहीं था कि अब वह कभी वापस नहीं आएगा। पानी चलाने को लेकर पड़ोसी खेत मालिक से उसका विवाद हो गया। आरोपियों ने बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने पुलिस अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

एसपी अभिषेक झा, एएसपी ओपी सिंह ने उन्हें कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पुलिस ने इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आए। यशवेंद्र की शादी कुछ वर्ष पूर्व रितु से हुई थी। उसकी छह वर्ष की पुत्री वैष्णवी, तीन वर्षीय पुत्र गोविंद और दो वर्षीय पुत्र अभि है। यशवेंद्र की एक बहन मोनी की शादी हो चुकी है। जबकि रचना और रविता अविवाहित हैं। यशवेंद्र की हत्या के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!