देर रात कई गाड़ियों के शीशे तोड़े, कॉलोनी में फैली सनसनी, सीसीटीवी से सामने आएगा आरोपी का चेहरा
देर रात कई गाड़ियों के शीशे तोड़े, कॉलोनी में फैली सनसनी, सीसीटीवी से सामने आएगा आरोपी का चेहरा

कई गाड़ियों के शीशे तोड़ कर कॉलोनी में सनसनी फैला दी। इसके बाद कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी से आरोपी शख्स का पता चल पाएगा।
मेरठ में ब्रह्मपुरी क्षेत्र के शारदा रोड पर रविवार देर रात शराब के नशे में धुत युवकों ने कई गाड़ियों के शीशों में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शारदा रोड पर आधुनिक कांप्लेक्स के पास जैन मंदिर है। पास में ही एक कॉलोनी भी है, जहां पर रात को सड़क किनारे काफी गाड़ी खड़ी थी। आधी रात को गाड़ियों के शीशे टूटे तो कई गाड़ियों का सायरन बजने लगा। घरों से लोग बाहर निकले तो एक दर्जन गाड़ियों के शीशे टूटे हुए थे। आसपास देखा तो कोई नजर नहीं आया।
सूचना पर पुलिसकर्मी पहुंचे और जांच की। अधिकारियों ने सोमवार सुबह सीसीटीवी देखने की बात कही। थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि बाइक सवार दो युवक हाथ में डंडा लेकर जा रहे हैं, जिन्होंने गाड़ियों के शीशे तोड़े हैं। उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। मामले की तहरीर तरुण, अंकुर, दिव्यांश, कुशाग्र आदि ने दी है।