ब्रेकिंग न्यूज़

भीम आर्मी ने मटका लेकर किया प्रदर्शन

भीम आर्मी ने मटका लेकर किया प्रदर्शन

राजस्थान में छात्र की हत्या पर जताया आक्रोश

मुजफ्फरनगर। राजस्थान में छात्र की हत्या के विरोध भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। हाथों में मटका लेकर राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हत्यारोपी अध्यापक को फांसी दिए जाने की मांग उठाई। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद मिश्रा को ज्ञापन दिया।
भीम आर्मी के जिला संयोजक रजत निठारिया ने कहा कि लगातार दलित समाज का उत्पीड़न किया जा रहा है। आजादी के 75 साल बाद भी राजस्थान में जातिवाद का बोलबाला है। आज भी जाति को लेकर इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है, जो काफी शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में छात्र की केवल मटके पर हाथ लगाने पर हत्या कर देना बहुत ही निंदनीय है। ऐसे ही मुजफ्फनगर में दलित समाज के लोगों को दबाया जा रहा है। कई घटनाएं ऐसी सामने आई है, जिनपर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। राजस्थान के हत्यारोपी अध्यापक को फांसी दी जाए। जिले के सभी मामलों पर प्रशासन और पुलिस कार्रवाई करें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों का जल्द निवारण नहीं किया गया तो वे उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे। इस दौरान लोकेश गौतम, विजय सिंह, बबलू चौधरी, टीटू, जगदीश पाल, अजय पालीवाल, रणजीत सिंह, नरेंद्र फौजी, बालिंद्र, रोहित, प्रमोद आदि मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!