ब्रेकिंग न्यूज़

खरखौदा में मारुति सुजुकी के प्लांट का आज नींव पत्थर रखेंगे पीएम, वर्चुअल होगा कार्यक्रम

खरखौदा में मारुति सुजुकी के प्लांट का आज नींव पत्थर रखेंगे पीएम, वर्चुअल होगा कार्यक्रम

खरखौदा में मारुति कार के साथ सुजुकी के बाइक बनाने के प्लांट का भी शिलान्यास होगा। मारुति व सुजुकी कंपनी के भारी निवेश से रोजगार के अवसर व विकास के द्वार खुलने से आने वाले समय में खरखौदा गुरुग्राम व मानेसर के साथ आकर खड़ा हो जाएगा।

मारुति सुजुकी का हरियाणा में तीसरा प्लांट सोनीपत के खरखौदा में लगेगा। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका नींव पत्थर रखेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह नींव पत्थर हरियाणा की औद्योगिक प्रगति का नया मील पत्थर साबित होगा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह प्लांट लगने से 21 हजार से ज्यादा नए रोजगार मिलेंगे। इलेक्ट्रिक व्हीकल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

नींव पत्थर रखने का कार्यक्रम वर्चुअल होगा। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित तमाम केंद्रीय नेता व सांसद कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का एक प्रमुख ऑटोमोबाइल विनिर्माण हब बन चुका है। इस समय भारत में बनने वाली कारों का लगभग 50 प्रतिशत उत्पादन हरियाणा में किया जाता है। गुरुग्राम और मानेसर के बाद अब खरखौदा नया औद्योगिक केंद्र विकसित होने जा रहा है।

खरखौदा में मारुति कार के साथ सुजुकी के बाइक बनाने के प्लांट का भी शिलान्यास होगा। मारुति व सुजुकी कंपनी के भारी निवेश से रोजगार के अवसर व विकास के द्वार खुलने से आने वाले समय में खरखौदा गुरुग्राम व मानेसर के साथ आकर खड़ा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री को सभी प्रकार की सुविधाएं दिए जाने से प्रदेश उद्योग के नाते लगातार आगे बढ़ रहा है। खरखौदा में मारुति जैसी बड़ी कंपनियों के निवेश करने से औद्योगिक माहौल को सकारात्मक बल मिला है। आईएमटी में स्थापित किए जाने वाले मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के इस प्लांट के लिए मई 2022 में भूमि आवंटन को लेकर एमओयू हुआ था।

मारुति सुजुकी खरखौदा औद्योगिक क्षेत्र (आईएमटी) में नए प्लांट में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी
2400 करोड़ में प्लांट के लिए जमीन ली गई है।
800 व 100 एकड़ भूमि पर नए प्लांट स्थापित किए जाएंगे।
900 करोड़ रुपये सड़कों, सीवरेज और बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं पर खर्च करेगी प्रदेश सरकार

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!