ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र के लिए करेंगे विशेष आयाम स्थापित: डा.तुलसी भारद्वाज (वरिष्ठ भाजपा नेत्री)

भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र के लिए करेंगे विशेष आयाम स्थापित: डा.तुलसी भारद्वाज (वरिष्ठ भाजपा नेत्री)


शिक्षाविद् एवम् भाजपा वरिष्ठ नेत्री डॉ तुलसी भारद्वाज ने नवीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का नई दिल्ली स्थित यू पी भवन में स्वागत किया तथा जनपद की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर संवादाताओं से बात करते हुए डॉ तुलसी भारद्वाज ने बताया कि भूपेंद्र सिंह चौधरी जैसे जुझारू जमीनी कार्यकर्ता को प्रदेशसंरक्षक बनाकर एक बार फिर से संगठन ने दिखा दिया है कि भाजपा ही देश की एकमात्र लोकतांत्रिक पार्टी है जहां पदाधिकारियो का चयन उनके काम से होता है।भूपेंद्र सिंह जी संगठन के बेहद वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे जो राम मंदिर आंदोलन में कई बार जेल में गए। 1993 से साधारण जिला कार्यसमिति से लेकर जिला अध्यक्ष तथा चार बार क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे तथा संगठन के हितों को सदैव अपनी प्राथमिकता पर रखा। भूपेंद्र सिंह जी के प्रदेशअध्यक्ष बनने से हम सभी कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है और एक बार फिर से मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र इतिहास रचने के लिए तत्पर है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!