ब्रेकिंग न्यूज़
आगरा से बड़ी खबर — थाना शाहगंज क्षेत्र अंतर्गत सराय ख्वाजा पुलिस चौकी पर एयर फोर्स कर्मी की पत्नी ने चौकी इंचार्ज पर किया धारदार हथियार से हमला
आगरा से बड़ी खबर --- थाना शाहगंज क्षेत्र अंतर्गत सराय ख्वाजा पुलिस चौकी पर एयर फोर्स कर्मी की पत्नी ने चौकी इंचार्ज पर किया धारदार हथियार से हमला

*सराय ख्वाजा पर आगरा ट्रैफिक पुलिस कर रही थी नियमित रूप से चेकिंग————–*
*जब आगरा ट्रैफिक पुलिस एयर फोर्स पुलिस कर्मी की पत्नी का चालान काटा तो महिला मैं अपना आपा खो दिया———*
इस दौरान महिला ने चौकी इंचार्ज पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और वह घायल हो गए।।
यह हाई वोल्टेज ड्रामा बीच चौराहे पर हुआ ।।
पुलिस पर महिला ने बीच चौराहे पर किया हमला
ट्रेफिक चालान को लेकर महिला ने मचाया उत्पात।।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस दौरान आगरा ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटा उसी समय चौकी इंचार्ज सराय ख्वाजा नियमित चेकिंग कर रहे थे।। उन्होंने महिला को चालान कटवाने के लिए कहा।। इसी पर उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर दिया और चौकी इंचार्ज घायल हो गए।।
गाली गलौज से लेकर हाथापाई पर उतर आई महिला।।
थाना शाहगंज के चौकी सराय ख्वाजा चौराहे का मामला