विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का प्रतिनिधि मंडल अक्षय टेलर से मिला
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का प्रतिनिधि मंडल अक्षय टेलर से मिला

मुज़फ्फरनगर- अक्षय टेलर्स के मालिक नरेंद्र सैनी को जैसी उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या कर दी गयी थी ठीक उसी प्रकार नरेंद्र सैनी को भी हत्या करने की धमकी भरा पत्र दुकान में मिलने के प्रकरण में विहीप बजरंग दल नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने नरेंद्र सैनी को आश्वासन दिया कि जल्द ही उच्च अधिकारियों से बात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और अगर आपको किसी पर भी शक हो तो बजरंग दल के पदाधिकारियों से सम्पर्क करें, विहीप बजरंग दल के लोग 24 घन्टे तुम्हारी मदद के लिए तैयार है। पीड़ित नरेंद्र सैनी से नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल को बताया कि इतनी बड़ी घटना हो गयी लेकिन किसी भी राजनीतिक पार्टियों के लोगो ने उनसे संपर्क तक नही किया, सभी राजनीतिक लोग केवल चुनाव के समय में ही घर से निकलते हैं। नरेंद्र सैनी ने विश्व हिंदू परिषद के लोगो का आभार जताया। विहीप नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने अपील की है कि अगर किसी को किसी के द्वारा परेशान किया जा रहा है तो वह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क करें। साथ में विहीप नेता विक्रांत खटीक, दिनेश वर्मा,गोपाल नामदेव आदि मौजूद रहे।।