फर्रुखाबाद में पिता ने की बेटियों की हत्या: दो मासूमों को बेरहमीं से गला दबाकर मारा, फिर फांसी पर लटका शिक्षक
फर्रुखाबाद में पिता ने की बेटियों की हत्या: दो मासूमों को बेरहमीं से गला दबाकर मारा, फिर फांसी पर लटका शिक्षक

मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी दो मासूम बेटियों को गला दबाकर मार दिया। इसके बाद खुद फंदा लगा आत्महत्या कर ली। बता दें कि मृतक निजी स्कूल में पढ़ाता था और उसकी पत्नी की मौत छह महीने पहले ही हो चुकी है।
फर्रुखाबाद जिले में एक शिक्षक ने दो मासूम बेटियों का गला दबाकर मारने के बाद खुद फांसी लगा ली। सुबह कोचिंग पढ़ने आए बच्चों के लिए दरवाजा नहीं खुला, तो आसपास के लोग आ गए। इस दौरान पास में ही किराए पर रह रहे सिपाहियों ने गेट तोड़कर देखा, तो शिक्षक फंदे पर लटका मिला।
मिली जानकारी के अनुसार, शहर के मऊदरवाजा थाने के पीछे बहादुरगंज निवासी सुनील जाटव (38) निजी स्कूल में पढ़ाता था। वह घर पर भी कोचिंग पढ़ाता था। रोज की तरह शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे बच्चे पढ़ने आए, तो कमरे का दरवाजा नहीं खुला।
इस पर ऊपरी मंजिल पर रह रहे परिजन और आसपास के लोग आ गए। एक मकान में रह रहे सिपाहियों ने दरवाजा तोड़ा, तो सुनील प्लास्टिक की रस्सी से छत के कुंडे पर लटका था। बेटी श्रष्टि (12) और शगुन (8) बेड पर मृत पड़ी थी। आशंका है कि सुनील ने बेटियों का गला दबाने के बाद खुद फांसी लगा ली।
परिजनों ने बताया है कि सुनील की पत्नी की छह माह पहले मायके में मौत हो चुकी है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, घटनास्थल पर एसपी भी पहुंचे और जांच पड़ताल की।
पुलिस का कहना है कि कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें अपनी पत्नी के पास जाने की बात कही है। उसमें लिखा है कि वह अपनी पत्नी प्रीति के बिना नहीं रह सकता। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।