ब्रेकिंग न्यूज़
मंदिर में चोरी करने वाले तमंचा धारी शातिर अपराधी पर चरथावल पुलिस ने कसा शिकंजा
मंदिर में चोरी करने वाले तमंचा धारी शातिर अपराधी पर चरथावल पुलिस ने कसा शिकंजा


एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में चरथावल पुलिस ने कसा अपराधियो पर शिकंजा
*चरथावल थाना प्रभारी राकेश शर्मा के नेतृत्व में कुटेसरा चौकी प्रभारी वरूण तेवतिया ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार।*
*जिसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा एक जिंदा कारतूस किया बरामद।*
*पहले भी भगवान के घर मे चोरी करने के मामले में 2 बार खा चुका है शातिर अपराधी जेल की हवा।*
*मुखबिर की सूचना पर चरथावल पुलिस ने सोनू उर्फ हनुमान पुत्र रामपाल देहचन्द को गिरफ्तार कर भेजा जेल।*
