ब्रेकिंग न्यूज़

लटकते तार से टकराकर ट्रक में लगी आग, बचने के प्रयास में चालक की करंट लगने से मौत

लटकते तार से टकराकर ट्रक में लगी आग, बचने के प्रयास में चालक की करंट लगने से मौत

सुखदेव सिंह (41) ट्रक पर चालक था। सुखदेव बुधवार को ट्रक लेकर दिल्ली के अलीपुर से बहालगढ़ स्थित क्रोन कंपनी के लिए चला था। जब वह कंपनी के नजदीक पहुंचा तो उसका ट्रक रोड के ऊपर से गुजर रहे लटकते तारों की चपेट में आ गया।

सोनीपत के गांव बहालगढ़ के पास हाईटेंशन बिजली के तार से टकराने के बाद ट्रक में आग से बचने के प्रयास में चालक को करंट लग गया। इससे वह झुलस गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर बिजली निगम कर्मियों के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पंजाब के अमृतसर वेरका स्थित तीर्थ नगर निवासी बलविंदर सिंह ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि उसका भाई सुखदेव सिंह (41) ट्रक पर चालक था। सुखदेव बुधवार को ट्रक लेकर दिल्ली के अलीपुर से बहालगढ़ स्थित क्रोन कंपनी के लिए चला था। जब वह कंपनी के नजदीक पहुंचा तो उसका ट्रक रोड के ऊपर से गुजर रहे लटकते तारों की चपेट में आ गया। इससे ट्रक के टायरों में आग लग गई। टायरों में आग लगी देख उसके भाई ने बचने के लिए नीचे उतरने का प्रयास किया तो वह करंट की चपेट में आ गया। करंट के कारण उसका भाई बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बलविंदर ने बिजली के ढीले तारों को सुखदेव की मौत का जिम्मेदार बताया। उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिजली निगम के कर्मियों के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!