166 नए संक्रमित मिले, 180 मरीज स्वस्थ, 886 पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या
166 नए संक्रमित मिले, 180 मरीज स्वस्थ, 886 पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या

बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं, कोरोना पॉजिटीविटी रेट नौ प्रतिशत से घटकर 5.76 प्रतिशत पर आ गई है।
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 166 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 180 मरीज स्वस्थ हुए। इस तरह प्रदेश में 886 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को सामने आए नए मामलों में सर्वाधिक 60 संक्रमित देहरादून के और 48 नैनीताल के हैं।
इसके अलावा रुद्रप्रयाग के 19, ऊधमसिंह नगर के 13, अल्मोड़ा के चार, चंपावत का एक, हरिद्वार के 11, पौड़ी के दो, पिथौरागढ़ के छह, टिहरी के दो मामले शामिल हैं। बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
प्रदेश के आंकड़ों में सर्वाधिक 384 केस देहरादून के हैं, जबकि 274 केस नैनीताल के हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना पॉजिटीविटी रेट नौ प्रतिशत से घटकर 5.76 प्रतिशत पर आ गई है। वहीं, मंगलवार को प्रदेश में 27580 को कोरोना वैक्सीन दी गई।