ब्रेकिंग न्यूज़
धोखाधडी कर आवेदक/पीड़ित के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 2,00,000/- रुपये साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये
धोखाधडी कर आवेदक/पीड़ित के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 2,00,000/- रुपये साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये

अवगत कराना है कि दिनांक 23.06.2022 को आवेदक सद्दाम निवासी कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ने साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर आवेदक से फोन के माध्यम से 2,00,000 /- रुपये की धोखाधड़ी की गयी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में साइबर हेल्प सेन्टर टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में आवेदक सद्दाम उपरोक्त के सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराकर आवेदक के खाते से निकाले गये सम्पूर्ण धनराशि 2,00,000/- रुपये दिनांक 22.08.2022 को पीडित/आवेदक के बैंक खाते में वापस कराये गये ।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*