ब्रेकिंग न्यूज़
“टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर सहित गैंगस्टर अभियोग में वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार”
"टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर सहित गैंगस्टर अभियोग में वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार"

थाना चरथावल, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 01.01.2022 को थाना चरथावल पुलिस द्वारा गैंगस्टर अभियोग में वांछित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-
1. नसीम पुत्र घसीटा निवासी कस्बा व थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर (टॉप-10 एवं हिस्ट्रीशीटर)
2. फराकत पुत्र बलेदीन निवासी ग्राम कुल्हैडी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
3. रिफाकत पुत्र बलेदीन निवासी उपरोक्त।
4. इस्तकार पुत्र फराकत निवासी उपरोक्त।
बरामदगी-
1. 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त इस्तकार के कब्जे से)
नोट- गिरफ्तार अभियुक्त नसीम उपरोक्त थाना चरथावल का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर (HS-152A) अपराधी है जिसपर जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों में गौकशी, लूट, गैंगस्टर, गुण्डा अधिनियम जैसी धाराओं में 21 अभियोग दर्ज है।