ब्रेकिंग न्यूज़

पति ने प्रेमिका के सामने पत्नी को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने लगाई चार्जशीट

पति ने प्रेमिका के सामने पत्नी को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने लगाई चार्जशीट

आगरा के नगला हवेली में तीन महीने पहले हुए सनसनीखेज प्रीति हत्याकांड में पुलिस ने चार्जशीट लगा दी है। पुलिस के विवेचना में पाया कि आरोपी उपेंद्र ने प्रेमिका के लिए अपनी पत्नी प्रीति को मौत के घाट उतारा था। प्रेमिका ने जिद की थी कि वह जल्दी पत्नी को रास्ते से हटा दे। इसलिए उपेंद्र ने प्रेमिका को अपने घर बुलाया और उसी के सामने हत्याकांड को अंजाम दिया। प्रेमिका अपनी सहेली को लेकर आई थी। सहेली ने 50 हजार रुपये के लालच में मदद की थी। पुलिस के मुताबिक तीनों ने घटना को अंजाम दिया। पहले प्रेमिका की सहेली, फिर पति ने प्रीति पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए थे। इसके बाद तकिये से उसका मुंह दबा दिया था।
आगरा के नगला हवेली में 22 मई को घटना हुई थी। सिकंदरा स्थित गांव लोहकरेरा निवासी भूरी सिंह ने बेटी प्रीति (25) की शादी 11 दिसंबर 2021 को नगला हवेली निवासी साहब सिंह के बेटे उपेंद्र उर्फ उमंग से की थी। साहब सिंह बिजली विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। उपेंद्र पहले बिजली कंपनी में ठेकेदारी का काम करता था। घटना वाले दिन उपेंद्र के कमरे से झगड़े की आवाज आ रही थी। दरवाजा अंदर से बंद था। आरोपी की 85 वर्षीय दादी दयावती ने खिड़की से झांककर देखा तो प्रीति फर्श पर लहूलुहान पड़ी थी। दो युवतियां अंदर थीं।
साहब सिंह ने पुलिस को बुलाया था। पुलिस के आने से पहले ही युवतियां कमरे से भाग गई थीं। पुलिस ने पति उपेंद्र को पकड़ लिया था। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई। उसकी शर्ट पर खून लगा हुआ था। फर्श पर खून पड़ा था। प्रीति की गर्दन और हाथों पर चाकू से घाव के निशान थे। बाद में उसकी प्रेमिका और सहेली पकड़ी गईं थीं।

पुलिस के मुताबिक उपेंद्र के प्रेम संबंध न्यू आगरा क्षेत्र की युवती मोनिका से थे। उसने टेक्सटाइल डिजायनिंग में डिप्लोमा कर रखा है। पहले जयपुर में नौकरी करती थी। बाद में आगरा आ गई थी। उपेंद्र ने बताया कि वह प्रेमिका से शादी करना चाहता था, मगर घरवाले राजी नहीं थे। पत्नी को प्रेम संबंध की जानकारी हो गई थी। इसे लेकर झगड़ा होता था।

सीओ हरीपर्वत एएसपी सत्य नरायन ने बताया कि पति ने प्रेमिका और उसकी सहेली के साथ मिलकर पत्नी प्रीति की हत्या की थी। मामले में विवेचना पूरी कर उपेंद्र, उसकी प्रेमिका और सहेली पल्लवी के खिलाफ हत्या में चार्जशीट लगा दी गई है।

सीओ ने बताया कि मामले में दहेज हत्या का भी आरोप लगाया गया था। इसमें ससुराल के अन्य लोग भी नामजद थे। इसकी अभी विवेचना की जा रही है। घटनास्थल पर टूटे हुए बाल में मिले थे। इनको जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। आरोपियों के बालों से इनका मिलान होगा। इसके लिए कोर्ट से अनुमति ले ली गई है। नमूने लेने की प्रक्रिया की जानी है। केस में पर्याप्त गवाह और साक्ष्य हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!